लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आते ही भाजपा में मची भगदड थमने का नाम नहीं ले रही है। दल बदल की सियासत ने यूपी का सियासी माहौल गर्म कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने की होड लग गई है।
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की सहयोगी दल अपना दल एस के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक अमर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि यह सरकार झूठी है, कोई विकास नहीं हुआ है। आज अखिलेश जी से मुलाकात हुई है, सपा जॉइन करूंगा। जल्द ही और भी लोग जुड़ेंगे।
14 जनवरी उत्तर प्रदेश की राजनिति के लिए बड़ा दिन होने वाला है। भाजपा छोड़ने वाले मंत्री विधायक और कार्यकर्ता सपा में शामिल होने वाले हैं।