सिद्धार्थनगर:महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुरूवार 14 नवम्बर को दुधवानिया बुजुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश पांडेय ने की व मुख्य अतिथि के तौर जगदीश पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इब्राहिम बाबा ने किया।
गुरूवार 14 नवम्बर को दुधवानिया बुजुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश पांडेय ने की व मुख्य अतिथि के तौर जगदीश पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इब्राहिम बाबा ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जगदीश कुमार पांडेय ने नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत मां के महान सपूत, गांधी के दत्तक पुत्र, आधुनिक भारत के निर्माता, आइडिया ऑफ इंडिया की नींव रखने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे। पंडित जी के आदर्शों व उनके सिद्धांतों पर चलकर ही भारत एक श्रेष्ठ राष्ट्र बन सकता है। नेहरू जी ने एक सशक्त भारत दिया और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर दिलीप कुमार पांडेय प्रधान, प्रदीप पथरकट्ट पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पूर्व प्रधान अनिरुद्ध पाठक, सिद्धार्थ शंकर पाठक, राम पाठक, संजय पाठक, पूर्व प्रधान हैदर आलम, जहीर आलम आदि लोग उपस्थित रहे।