निज़ाम अंसारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
रसूल ए पाक ने दुनिया को अमन का पैगाम दिया और बेटियों को नई जिंदगी बख्शी है । ए बयान जुलूस ए नबवी सल्लल्लाहे -अलैह- वसल्लम में तकरीर करते हुए जामा मस्जिद के पूर्व खतीब व इमाम सैय्यद सुहेल अहमद ने कही है । इमाम ने कहा है कि हजारों वर्ष पहले बेटियों को पैदा होते ही जिंदा दफ्न करने की परम्परा थी। रसूल ए पाक जब दुनिया में तशरीफ़ लाएं तो समाज में फैली इस बदतरीन रिवाज को खत्म कर बेटियों की हिफाजत की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले लिया। और अपने साथियों के साथ एलान ए आम कर दिया कि बेटियों को जिंदा दफ्न न किया जाए। बेटियाँ अल्लाह पाक की रहमत है। बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अल्लाह पाक ने ले रखी है । और इंसानो पर बेटियों की परवरिश फर्ज कर दिया गया है । तभी से आज तक बेटियों की परवरिश हिफाजत का रिवाज कायम हो गया जो कयामत तक जारी रहेगा।
अल्लाह के रसूल ने हमेशा बुराइयों से सभी को रोका नेक काम करने का हुक्म दिया । यही वजह है कि आज भी दुनिया में तमाम बड़े बड़े मुल्कों को आपसी मामले को सुलझाने के लिए बेहतरीन न्याय प्रणाली व मुहब्बत खुलूस का ही सहारा लिया जाता है । जिसके बुनियाद पर पूरी दुनिया में अमन चैन कायम है । आपसी समझौते को महत्व देते हुवे कहा कि अपनी ताकत और दौलत के नशे में समझौतों को तोड़ना किसी के अधिकार को खत्म कर देना बहुत ही गलत है।
जामा मस्जिद शोहरतगढ के इमाम कारी रजीउल्लाह ने कहा कि हम सभी को रसूल ए पाक के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए । जिससे समाज में भेद-भाव का खात्मा हो और हिंदू मुसलमान सिख ईसाई सब मिल जुल कर अपने वतन हिदुस्तान की तरक्की में कदम से कदम मिला कर चलें। इस दौरान विधायक प्रत्याशी डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति वाला धर्म है जो दिलों को जोड़ने का काम करता है शांतिपूर्ण जुलूस सम्पन्न करवाने को लेकर प्रशासन के जिम्मेदारों को बधाई दी।
जामा मस्जिद प्रबंधक नवाब खान ने कहा कि इस्लाम में वतन परस्ती आधा ईमान है। कोई शख्स उस वक्त तक मुसलमान नहीं हो सकता है जब तक उसके दिल में वतन की मोहब्बत न हो। सदर अलताफ हुसैन ने कहा कि इस्लाम की खूबसूरती से ही दिन बदिन इस्लाम दुनिया के कई देशों में इसके मानने वालों चाहने वालों की संख्या बढ़ी है इस्लाम शांति का पैगाम देता है।
जुलूस में नवाब खान, डॉ शादाब अंसारी , इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , वकार मोईज खान,अरमान अंसारी , मो शहजाद, जिशान रगरेज ,इजहार हुसैन निशार चौधरी मोहम्मद आमिर, सभासद अफसर अंसारी सभासद मोहम्मद अशरफ अंसारी सभासद नियाज अहमद सभासद संजीव जायसवाल , मनोज गुप्ता , मुशताक नेता, मतीन कुरैशी , मौलाना आजाद शाहरुख शाह वकील खान सहित हजारों लोग शामिल रहे।
शोहरतगढ़ कस्बे में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया
रसूल ए पाक ने दुनिया को अमन का पैगाम दिया और बेटियों को नई जिंदगी बख्शी है । ए बयान जुलूस ए नबवी सल्लल्लाहे -अलैह- वसल्लम में तकरीर करते हुए जामा मस्जिद के पूर्व खतीब व इमाम सैय्यद सुहेल अहमद ने कही है । इमाम ने कहा है कि हजारों वर्ष पहले बेटियों को पैदा होते ही जिंदा दफ्न करने की परम्परा थी। रसूल ए पाक जब दुनिया में तशरीफ़ लाएं तो समाज में फैली इस बदतरीन रिवाज को खत्म कर बेटियों की हिफाजत की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले लिया। और अपने साथियों के साथ एलान ए आम कर दिया कि बेटियों को जिंदा दफ्न न किया जाए। बेटियाँ अल्लाह पाक की रहमत है। बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अल्लाह पाक ने ले रखी है । और इंसानो पर बेटियों की परवरिश फर्ज कर दिया गया है । तभी से आज तक बेटियों की परवरिश हिफाजत का रिवाज कायम हो गया जो कयामत तक जारी रहेगा।
अल्लाह के रसूल ने हमेशा बुराइयों से सभी को रोका नेक काम करने का हुक्म दिया । यही वजह है कि आज भी दुनिया में तमाम बड़े बड़े मुल्कों को आपसी मामले को सुलझाने के लिए बेहतरीन न्याय प्रणाली व मुहब्बत खुलूस का ही सहारा लिया जाता है । जिसके बुनियाद पर पूरी दुनिया में अमन चैन कायम है । आपसी समझौते को महत्व देते हुवे कहा कि अपनी ताकत और दौलत के नशे में समझौतों को तोड़ना किसी के अधिकार को खत्म कर देना बहुत ही गलत है।
जामा मस्जिद शोहरतगढ के इमाम कारी रजीउल्लाह ने कहा कि हम सभी को रसूल ए पाक के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए । जिससे समाज में भेद-भाव का खात्मा हो और हिंदू मुसलमान सिख ईसाई सब मिल जुल कर अपने वतन हिदुस्तान की तरक्की में कदम से कदम मिला कर चलें। इस दौरान विधायक प्रत्याशी डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति वाला धर्म है जो दिलों को जोड़ने का काम करता है शांतिपूर्ण जुलूस सम्पन्न करवाने को लेकर प्रशासन के जिम्मेदारों को बधाई दी।
जामा मस्जिद प्रबंधक नवाब खान ने कहा कि इस्लाम में वतन परस्ती आधा ईमान है। कोई शख्स उस वक्त तक मुसलमान नहीं हो सकता है जब तक उसके दिल में वतन की मोहब्बत न हो। सदर अलताफ हुसैन ने कहा कि इस्लाम की खूबसूरती से ही दिन बदिन इस्लाम दुनिया के कई देशों में इसके मानने वालों चाहने वालों की संख्या बढ़ी है इस्लाम शांति का पैगाम देता है।
जुलूस में नवाब खान, डॉ शादाब अंसारी , इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , वकार मोईज खान,अरमान अंसारी , मो शहजाद, जिशान रगरेज ,इजहार हुसैन निशार चौधरी मोहम्मद आमिर, सभासद अफसर अंसारी सभासद मोहम्मद अशरफ अंसारी सभासद नियाज अहमद सभासद संजीव जायसवाल , मनोज गुप्ता , मुशताक नेता, मतीन कुरैशी , मौलाना आजाद शाहरुख शाह वकील खान सहित हजारों लोग शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के महथा में आसिम नैय्यर , परसोहिया में जावेद ,धनौरा में नसीम खान, बगुलहवा में ग्राम प्रधान सद्दाम की देखरेख में जुलूसे मोहम्मदी सम्पन्न हुआ।