सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोइज खान को नेशनल आईकॉन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित, बधाइयों का लगा तांता
सिद्धार्थनगर :नेशनल आइकॉन अवार्ड 2021 का दूसरा चरण सिद्धार्थनगर के नौगढ़ स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में संपन्न हुआ। भारत के कोने-कोने से आए 40 से अधिक शिक्षकों, डॉक्टरों, समाजसेवियों
को नेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिसमें सिद्धार्थनगर जनपद की संचालित संस्था सिध्दार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक, समाजसेवी शोहरतगढ़ निवासी वकार मोइज खान को संस्था के 2 वर्षों में सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें नेशनल आइकॉन अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान पत्र मिलने पर प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा कि यह सम्मान पूरे संस्था सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को समर्पित है। आप सभी के सहयोग से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। नेशनल आइकॉन अवार्ड टीम के पर आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कार्यक्रम मोहित नारायण,कार्यक्रम प्रभारी रमेश वर्मा, शिक्षक विशंभर पांडे, रोहित दिलीप सोनी,नीरज श्रीवास्तव, दिव्या पांडे, एनसीआर प्रायोजक की पूरी टीम मौजूद रही।
नेशनल आईकॉन अवॉर्ड मिलने पर वरिष्ठ सपा नेता जमील सिद्दीकी, हरिराम यादव , नीलेश चौधरी, विष्णु उमर, चंदन पाण्डेय, अजय चौधरी, पिंटू पटेल, शनि श्रीवास्तव, सैफ नवाज़, अकबर सिद्दीकी आमिर,
हैदर अली,चंदन,दुर्गेश यादव,शमशेर,कमल किशोर, राहुल यादव,अफरोज आलम, सलीम अहमद, अजहर खान, कैलाश विश्कर्मा, अवेश रज़ा , इरशाद खान,अतीउल्लाह सर्वजीत, सुजीत गौड़, अरमान अंसारी,अफरोज आलम, शहजाद खान,इबादत हुसैन , अरशद सिदीकी, रज़ा खान, हेमंत गौतम, नौशाद सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।