पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी ने किया क्षेत्र का दौरा
एस एच खान
सिद्धार्थ नगर : शोहरतगढ़ समाजवादी मिशन 2022 में साइकिल के इरादे को मजबूती से विधानसभा 302 शोहरतगढ़ में पूरा करने के लिए जमील सिद्दीकी की मेहनत लगातर जारी है शुक्रवार को सुबह 10 बजे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों का दौरा कर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों को देर रात तक क्षेत्र की जनता को बताने व जोड़ने का काम जारी रखे हैं इसी क्रम में पार्टी की तरफ से कार्यकर्ता और नेता ने दर्जनों गांवों मे पैदल चल कर लोगों से डोर टू डोर सम्पर्क किया और लोगों से समाजवादी मिशन से जुड़ने की अपील की। क्षेत्र की जनता जमील सिद्दीकी द्वारा नौगढ़ नगरपालिका के कामों से अत्यधिक प्रभावित दिखी। चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए लोक कल्याण के कार्यों और समाजवाद को लोकतंत्र के लिये महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जनता की सभी समस्याओं के हल करने के लिए हमारी पार्टी काम करती रही है साथ ही सामाजिक ताने बाने अपराध , आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करेंगे।
जमील सिद्दीकी की टीम ने तहसील क्षेत्र के
महला,करौंदा,सिरवत,कोइली,खेतवला,मझवन, बभनी,परसोहिया,सेखुईया, भैसहवा, भटपुरवा,गंगवा छपिया आदि गावों का दौरा किया।इस दौरान हरिराम यादव,कमल किशोर,विजय यादव,राम प्रीत गुप्ता,बरखू चौहान,दया शंकर निषाद,कृषणा मौर्या, संजीव जायसवाल ,हैदर चौधरी,ओमप्रकाश यादव,महफूज अहमद,सुरेंद्र शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।