सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके है फसलों के साथ अब घरों में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है। बूढ़ी राप्ती नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर अब तबाही का रूप ले रहा है। कठेला तुलसियापुर मार्ग पर जगह जगह पानी भर जाने से आवागमन ठप है।
तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद में स्थिती बदतर है यहां पिछले एक सप्ताह से पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। जलस्तर बढ़ने के कारण अब घरों में भी पानी घुस चुका है।
तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद में स्थिती बदतर है यहां पिछले एक सप्ताह से पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। जलस्तर बढ़ने के कारण अब घरों में भी पानी घुस चुका है।
शनिवार सुबह से ही बूढ़ी राप्ती के जलस्तर में तेजी बढोतरी हुई जिसके कारण खैरी ऊर्फ झुंगहवा, मटियार ऊर्फ भुतहवा, तौलिहवा गांव का टोला इटहिया, बालानगर, कचरिहवा, प्रतापपुर आदि दर्जनों गांवो में बाढ़ के पानी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। घरों में पानी घुस चुका है।
बाढ़ को देखते हुए क्षेत्र के किसानों के फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। पिछले कई दिनो से सैकड़ों बीघा फसल पानी पूरी तरह से डूबी हुई है।
बाढ़ को देखते हुए क्षेत्र के किसानों के फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। पिछले कई दिनो से सैकड़ों बीघा फसल पानी पूरी तरह से डूबी हुई है।