![]() |
सड़क हादसे की तस्वीर |
सिद्धार्थनगर:तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर, दो खाई में गिरी, एक की मौत, 11 घायल
सिद्धार्थनगर:जोगिया कोतवाली क्षेत्र बांसी नौगढ मार्ग पर बुधवार को तीन गाडियों की बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा जोगिया कोतवाली क्षेत्र के बांसी नौगढ मार्ग के ककरही पुल के पास हुआ।
बांसी नौगढ मार्ग पर टैम्पू चालक सुनील कुमार अपनी टैम्पू के साथ खड़ा था इसी दौरान अचानक एक बोलेरो और एक इरटिगा कार टैम्पू से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो और इरटिगा गाड़ी पलटकर खाई मे गिर गई।
भीषण हादसा देख आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ भागे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही जोगिया कोतवाल तहसीलदार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों गाडियो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
इस सड़क हादसे में चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक नौजवान रत्नेश की मौत हो गई, रत्नेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि अन्य ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत को गम्भीर देखते डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
टैम्पू चालक 40 वर्षीय सुनील कुमार, सुशीला (31), मोनू (32) निवासी उसका, दीपक (16), सुजीत (7) निवासी कटहना कोतवाली जोगिया, चंद्रजोग (40) पत्नी जगदीश निवासी मध्यनगर, उर्मिला (40) पत्नी पिंटू निवासी चेतिया थाना मिश्रौलिया समेत ग्यारह लोग घायल हुए।