खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए मयंक शुक्ल
ढेबरूआ ने औदही कला को सात विकेट से हराया
सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर आयोजित पं.बाबूराम शुक्ल स्मारक ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ढ़ेबरुआ ने औदही कलां को सात विकेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाने में सफलता प्राप्त किया।टास जीतकर ढ़ेबरुआ ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10-10 ओवरों के उद्घाटन मैच में पहले बैटिंग करते हुए औदही कलां ने दस ओवर में नौ विकेट खोकर 52 रन बनाया।ज़बाब में ढ़ेबरुआ की टीम ने पांचवें ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। ढ़ेबरुआ की तरफ से छ: विकेट व 35 रन बनाने वाले श्याम जी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन औदही कलां के प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।समाज में भाई-चारा स्थापित करने का खेल सबसे मजबूत जरिया है।इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आसिफ खान,सगीर चौधरी,सोनू यादव,सोनू पासवान,मो.हारुन,रामू गुप्ता,सलीम, दिनेश यादव,सफीक,हफीज,हकीम सिद्दिकी आदि लोग मौजूद थे।