सिद्धार्थनगर:जिले के थाना ढेबरुआ के अंतर्गत कोठी चौराहे स्तिथ तुलसियापुर रोड पर एक टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे सिलाई मशीन सहित कपड़े जलकर राख हो गए.
कोठिया चौराहे पर गुलाम नबी टेलर का काम करते हैं. मंगलवार शाम वह दुकान का काम निपटा कर घर चले गए. दूसरे दिन बुधवार सुबह जब दुकान खोलने पहुचें और शटर खोला तो वहाँ का मंजर देख देख हल्के बक्के रह गए.
उन्होंने बताया जैसे ही मैंने दुकान खोलने के लिए शटर ऊपर किया अंदर कपड़ों का राख और धुआं ही धुआं था साथ ही चार सिलाई मशीन सहित कई जोड़ी पैंट शर्ट कुर्ता पैजामा जलकर राख हो चुके थे.
उनके बेटे इज़हार अहमद ने बताया कि यहां हम पिछले बीस वर्षों थे लेकिन ऐसी अनहोनी कभी नहीं हुई उन्होंने ये भी बताया कि इस मकान में कोई बिजली कनेक्शन नहीं था. ये किसी के साजिश के तहत ऐसा किया गया है.
बताते चलें कि गुलाम नबी यह दुकान कोठी चौराहे पर पिछले बीस बरसों से चला रहे हैं उन्होंने ने कहा मेरा कोई झगड़ा किसी से नहीं था उनका जीवन यापन करने का यही दुकान मात्र एक साधन था उन्होंने लोगों से मदद और प्रशासन से जांच की अपील की है.