मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर पं. बाबूराम शुक्ल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में ढ़ेबरुआ ने तुलसियापुर को छ: विकेट से हराकर प्रतियोगिता जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए तुलसियापुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढ़ेबरुआ की टीम ने कप्तान श्याम जी यादव के ताबड़तोड़ 109 रन की मदद से दसवें ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर जीत दर्ज कर प्रतियोगिता जीत लिया।
पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले ढ़ेबरुआ के श्याम जी को मैन आफ दी मैच व मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मो.जमील सिद्दिकी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से समाज में समरसता की स्थापना होता है।
इस मौके पर युवा समाजसेवी अनिल अग्रहरि, पूर्व छात्र नेता शेखर पाण्डेय, आयोजक सगीर चौधरी, जर्रार अहमद, आशुतोष शुक्ल, अब्दुल वाहिद, प्रेमचन्द, मो.सफीक, हाफिज, अब्दुल हकीम, आजाद हाशमी, सोनू यादव, सोनू पासवान, राम मूरत यादव, अब्दुल सलीम आदि मौजूद थे।