ससुराल से लौटते समय हुई थी अर्पित की मौत
बीते 2 जनवरी को 24 वर्षीय अर्पित कुमार अग्रहरि पुत्र बसंत लाल की लाश सड़क किनारे मिली थी. वह थाना डुमरियागंज के परसा हुसैन का निवासी था. गोंडा स्थित अपने ससुराल से लौटते समय ये घटना हुई थी.
ससुराल पक्ष पर लगा था हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने ससुर भरतलाल, साला अंकुर अग्रहरि और पत्नी प्रीति निवासी गौरा चौकी थाना खोड़ारे जनपद गोंडा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू दी थी.
चंद्रदीप घाट से तीनों आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना के आधर पर पुलिस चंद्रदीप घाट पहुंच गई. जहां तीनों आरोपी मौजूद थे. और वे कहीं भागने के प्रयास में हैं. लेकिन समय रहते पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसओ भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह, एसआई अर्जुन सिंह, सिपाही दिवाकर चौरसिया, राकेश यादव, सुमन मौर्या, वीरेंद्र यादव शामिल रहे.