इससे पहले डॉक्टर अब्दुल मन्नान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ एमआईएम में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद से पीस पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश थी. जो अब पूरी हो चुकी हैं.
संजय गुज्जर को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ओबैद खान व पार्टी के सलाम भाई, शाह आलम, महबूब आलम, इकबाल, बब्लू , शमसुजजोहा, आदिल आदि ने संजय गुज्जर व आरिफ़ हाशिम को बधाई दिया.
ओबैद खान ने कहा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से पार्टी और मजबूती से 2022 में कार्य करेगी व पीस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य कर रहा है.
हम आपको बता दें, पीस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. पहले सूची में 4 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी शामिल था.
तो वही दूसरी सूची में दो उम्मीदवारों की नामों का ऐलान कर दिया गया है. बागपत सीट से राशिद राव और फिरोजाबाद सीट से अवधेश सिंह जादौन को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है.