सिद्धार्थनगर:बस्ती बांसी मार्ग पर जिले से लखनऊ जाने वाली यात्रियों से भरी एक बस और गैस सिलिंडर से लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. हादसे की वज़ह घना कोहरा बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केउवाजप्ती गांव के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच यात्रियों से भरी बस और सिलिंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी हरि ओम पुत्र शिव पूजन और खलासी गोविंद यादव निवासी बभनान की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाते ही मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई है. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है. यह हादसा बुधवार सुबह सात से आठ बजे के बीच हुआ.
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस प्रतिदिन सिद्धार्थनगर के घोसियारी से लखनऊ आती जाती है. केउवाजप्ती गांव के पास बस्ती की तरफ से सिद्धार्थनगर एलपीजी गैस लेकर जा रही टैंकर से बस की सीधी भिड़ंत हो गई. बस में सवार सभी घायल सिद्धार्थनगर जिले के हैं.