शोकसभा में व्यवसायियों, समाजसेवी, सभासदों ने हियुवा नेता, चेयरमैन प्रतिनिधि स्वर्गीय सुभाष गुप्ता व उनके परिवार के 2 सदस्यों, ड्राइवर स्व.पवन दुबे के चित्र पुष्प अर्पित करके उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा का संचालन राम उजागीर दास ने किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बनवारी गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज सुभाष गुप्ता जी की केवल स्मृति शेष ही रह गयी। लोग उनके द्वारा किये गये कार्यो को याद कर रहे है। उन्होंने नगर पंचायत की विस्तार नीति के साथ साथ सीमा विस्तारित क्षेत्रों की रूप रेखा बनाई थी और वहां भी साफ सफाई आदि पर जोर देकर उसे भी विकास की कड़ी में जोड़ा था। साथ ही उन्होंने हियुवा नेता सुभाष गुप्ता के व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला।
सभासद कृष्ण कुमार अग्रवाल ने श्रद्धांजलि सभा मे कहा कि सुभाष गुप्ता की असमय मृत्यु से पूरा परिवार दुखी है सबको साथ लेकर चलने वाले थे जैसे एक छत हट गया हो उनका साथ और यादें हम लोगो के बीच मौजूद है। उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा में रविंद्र वर्मा, बनवारी लाल गुप्ता ,वकार मोइज़ खान, विकास त्रिपाठी, अनिल अग्रहरि, शिव शक्ति शर्मा, नीलू रूंगटा, रवि अग्रवाल, शुभम शर्मा, आकाश अग्रहरि ,नवाब खान,अभय सिंह, कृष्ण कुमार, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, किशोरी लाल गुप्ता, आदि नगरवासी उपस्थित रहे।