पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली हकीकत सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्टी में लोहे का रॉड डाल दिया था. महिला की बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है.
पूरा मामला बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र का है. एक गांव की आंगनबाड़ी सहायिका बगल के दूसरे गांव में पूजा करने के लिए मंदिर गई थी. जिसके बाद ये दरिंदों ने महिला की क्रूरतापूर्वक गैंगरेप कर हत्या कर दी.
पुलिस ने नहीं सुनी पीड़ित परिवार की शिकायत
पुलिस के लापरवाही का आलम ये है कि परिजन गैंगरेप के बाद हत्या की शिकायत दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी ना ही घटनास्थल का मुआयना किया. लापरवाही के चलते 18 घण्टे बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मंदिर के महंत पर रेप और हत्या का आरोप
परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया. परिवार के शिकायत के बाद पुलिस ने महंत के और उसके चेलों के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख हिल गए अफसर
शाम को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो महिला के साथ हुई हैवानियत का खुलासा हुआ. रिपोर्ट देख सभी हैरत में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड या सब्बल गुप्तांग में ठूंसे जाने की बात भी सामने आई. जिससे प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे. काफी खून भी निकल गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपी बाबा सत्यनारायण, उसका चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.लेकिन अभी आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर हैं.