सिद्धार्थनगर:उसका थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर कोल्हुआ के पास पास ये घटना हुई. गांव निवासी 55 वर्षीय रामनाथ सुबह घर से निकले थे. इसी दौरान मालगाड़ी आ जाने से वह उसके चपेट में आ गए. और उनकी मौत गई.
Advertisement
हादसे के बाद वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव शिनाख्त करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.