प्रेमिका ने बुलाया घर फिर रची साजिश
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया दुर्विजय की प्रेमिका गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में रहती हैं. प्रेमिका ने 27 दिसम्बर की रात उसे फोन किया और मिलने के लिए घर बुलाया था.
दुर्विजय की प्रेमिका के घर पहुँचा और घर के पीछे की खिड़की से कमरे में घुसा. कमरे में घुसते ही प्रेमिका ने शोर मचा दिया था. जिसके कारण उसके पिता और भाई जाग गए. उन्होंंने दुर्विजय को दौड़ाकर पकड़ लिया.
खंभे में बांधकर बुरी तरह पीटा
पुलिस के मुताबिक दुर्विजय को पकड़ने के बाद उसे एक खंभे में बांधकर उसकी लाठी डंडो से पीटा गया. सुबह होते ही संजय सिंह व शेरू सिंह दुर्विजय को बाइक पर बीच में बैठाकर सिकंदराजीतपुर बंधे पर ले गए. वहां रस्सी से गला दबाकर दुर्विजय की बेरहमी से हत्या कर दी. शव को बरगदवा के सामने घास फूस में फेंक दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया सामने
28 दिसम्बर को पुलिस धानी क्षेत्र के सिकन्दराजीतपुर बंधे पर उसका शव मिला था. मृतक की पहचान दुर्विजय निवासी असुरैना टोला कुकेसर के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह थ्रोटलिंग (गला दबाकर हत्या) बताई गई.
पुलिस ने गहनता से की पूरे मामले की जांच
पुलिस ने गहनता से पूरे मामले की जांच में लगी तो पता चला कि दुर्विजय कैम्पियरगंज क्षेत्र के बड़ुआ टोला गौरा निवासी संजय सिंह के साथ मुम्बई में ट्रक चलाता था. इसी कारण से घर आने-जाने के दौरान संजय की बेटी के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गईं.
मामला जानकारी में आने के बाद परिजनों को ये बात नागवार लगा. इसके बाद उसे घर बुलाकर पिता संजय सिंह व भाई शेरू सिंह ने उसकी हत्या कर दी.
फ़िलहाल पुलिस ने मृतक की प्रेमिका, उसके भाई व पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.