पुलिस के मुताबिक, रात्री गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मधुबेनिया जूनियर हाई स्कूल के पास चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य मौजूद है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और वहां मौजूद तीन लोगों को पकड़ लिया गया.
पकड़े गए तीन लोगों के नाम सलाउद्दीन उर्फ काले निवासी सेखवनिया, नसीर अली, राजन यादव उर्फ गब्बर निवासी कोड़रा ग्रांट के हैं.
तलाशी के दौरान सलाउद्दीन के पास से एक चाकू बरामद किया है. नसीर अली के पास से एक चाकू, एक झोले में दो पिलास, एक टॉर्च, एक बाइक, लोहे का रॉड, रिंच आदि बरामद किया गया. तो वही राजन यादव उर्फ गब्बर के पास से एक नाजायज चाकू सहित एक पैशन परो बाइक बरामद किया गया.
तीनों को गिरफ्तार करने के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी पुरानी नौगढ़ सभाजीत मिश्र, जेल चौकी प्रभारी हरेंद्र नाथ राय, एसआई राकेश त्रिपाठी, एसआई दीपक कुमार, एसआई चंदन, आरक्षी चंद्रभान राय, दीनानाथ यादव, ओमवीर यादव, संजय चौहान आदि शामिल रहे.