सिद्धार्थनगर:फतेह क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को जिला पंचायत पद के प्रत्याशी इमरान हुसैन ने फीता काटकर किया. यह टूर्नामेंट परसा देवाईचपार में चल रहा है.
सूचना के मुताबिक, टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद प्रथम मैच पचमोहनी और परसा के बीच खेला गया. पचमोहनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मैच को जीत लिया.
जिला पंचायत पद के प्रत्याशी इमरान हुसैन ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनो जगह सभी खिलाडियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं.
सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए. अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं. इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है.
इस मौके पर रिजवान अहमद , मोहम्मद अख्तर , बाल गोविंद, राम शब्द, नियाज़ अहमद, राकेश , इशरफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे.
सूचना के मुताबिक, टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद प्रथम मैच पचमोहनी और परसा के बीच खेला गया. पचमोहनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मैच को जीत लिया.
जिला पंचायत पद के प्रत्याशी इमरान हुसैन ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनो जगह सभी खिलाडियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं.
सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए. अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं. इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है.
इस मौके पर रिजवान अहमद , मोहम्मद अख्तर , बाल गोविंद, राम शब्द, नियाज़ अहमद, राकेश , इशरफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे.
