यूपी के बागपत में चंद मिनटो में पति और पत्नि की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. हर किसी की आखें नम हो गई. श्मशान घाट में एक साथ पति पत्नि की चिता को आग लगाई गई.
मामाला बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का है. गांव निवासी 50 वर्षीय किसान जयवीर सिंह पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अचानक जयवीर की तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
पति के मौत के बाद पत्नि नरेश देवी पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि वह अपने पति को पहले कुछ देर निहारती रहीं फिर वह पति से लिपटकर जोर जोर से रोने लगीं. नरेश देवी पति के मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पाई और कुछ ही देर बाद रोते हुए उनकी भी मौत हो गई.
दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी शोक छा गया. श्मशान घाट में दोनों की चिताएं पास-पास लगाई गई और उनमें अग्नि प्रज्वलित भी एक साथ की गई. अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे.
मामाला बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का है. गांव निवासी 50 वर्षीय किसान जयवीर सिंह पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अचानक जयवीर की तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
पति के मौत के बाद पत्नि नरेश देवी पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि वह अपने पति को पहले कुछ देर निहारती रहीं फिर वह पति से लिपटकर जोर जोर से रोने लगीं. नरेश देवी पति के मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पाई और कुछ ही देर बाद रोते हुए उनकी भी मौत हो गई.
दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी शोक छा गया. श्मशान घाट में दोनों की चिताएं पास-पास लगाई गई और उनमें अग्नि प्रज्वलित भी एक साथ की गई. अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे.