खबर है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उलेमाओं के ख़िलाफ़ लगातर बयानबाजी से पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मन्नान नाराज चल रहे थे.
पीस पार्टी के संस्थापक सदस्य और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अब्दुल मन्नान ने अपने पद से इस्तीफा देकर बुधवार को लखनऊ में मीम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हो गए है.
डॉक्टर मन्नान ने फेसबुक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी उन्होंने लिखा कि पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मीम पार्टी के सदर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी जॉइन किया.
उन्होंने लिखा कि मै स्टूडेंट पॉलिटिक्स से लेकर आजतक मेरा मकसद सिर्फ़ हिंदुस्तान में मुस्लिम पोलिटिकल अप्लिफटमेन्ट का रहा है और आगे भी ज़िन्दगी भर अपनी क़ौम के लिए भारत मे सियासी हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करता रहूंगा.