मामला खेसरहा थानाक्षेत्र के देवगह गांव का है. गांव के जगदीश की 18 दिसम्बर को शादी है. जगदीश ने शादी के लिए अपने खाते में 39 हजार रुपए जमा कर रखे थे.
बीते 14 दिसम्बर को जब जगदीश पैसे निकालने के लिए बैंक पहुचा. तो हकीकत जान वो हैरान रह गया. उसके खाते में 39 की जगह 14 हजार रुपए ही थे.
जिसके बाद जगदीश ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब उसे पता चला कि उसके खाते से कई बार में 25 हजार रुपए की शापिंग की गई है.
इस मामले में पीड़ित जगदीश ने अपने ही दोस्त पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
जगदीश का आरोप है कि जब उसने अपना खाता खुलवाया था तो दोस्त ने उसे बिना बताए अपना मोबाइल नंबर उसके खाते से लिंक करा दिया था और दोस्त ने ही ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए 25 हजार रुपये खर्च कर डाले.
जानकारी के बाद जगदीश ने शाखा प्रबंधक रामशब्द चौधरी को जगदीश ने शिकायती पत्र दिया है. इस मामले में एसओ खेसरहा प्रदीप सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी है, जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.