बढ़नी:ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहवा में ट्राली के नीचे आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना के मुताबिक बैरिहवा गांव निवासी अभय 12 पुत्र
पशुपति घर के पास ही खेल रहा था. सोमवार को पडोस में ही लड़की की शादी थी. मंगलवार को टेंट का समान लादने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली आगे पीछे करते समय अभय ट्रॉली के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद गांव वालों ने सूचना ढेबरुआ पुलिस को दी. मौके पर एसओ तहसीलदार सिंह पहुंचे. जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.
वह अपने बाप का सहारा था जो मंगलवार रात की दुर्घटना के बाद घरवालों से हमेशा के लिए विदा कर दिया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.