सिद्धार्थनगर:गुरुवार को इटवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोठी चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक बढ़या से सम्बंध ग्राहक सेवा केंद्र पर पासबुक प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन किया गया।
इस मशीन के लग जाने से ग्राहकों को बैंक में लाइन नहीं लगाना होगा, अपना पासबुक अपडेट करने के लिए लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बढ़या के इस सेवा केंद्र पर पासबुक प्रिंटिंग सेवा का शुभारम्भ सीएमएफआई श्री गिरीश चन्द्र द्वारा किया गया।
कोठी चौराहे पर स्तिथ ग्राहक सेवा केंद्र पर वाहन बीमा, बिजली बिल, पैन कार्ड, लोन किस्त, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र और फोटोकॉपी जैसी सुविधाए भी मौजूद हैं.
इस मौके पर स्टेट बैंक बढ़या के मैनेजर, CSP संचालक राजा यादव, कठेला स्तिथ CSP संचालक सुनील गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, गोपाल जी यादव, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आरिफ, अमर पांडेय, सुदामा कन्नौजिया, राजेश कुमार, सनी राजभर आदि लोग मौजूद रहें.