सूत्रों के मुताबिक ढ़ेबरूआ थाना क्षेत्र के मटियार निवासी वली मोहम्मद अपने पुत्र अनवर के साथ बाइक से अपने गांव से तुलसियापुर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वह केवटलिया मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
जिससे दूसरी बाइक पर सवार उर्मिला पत्नी रामदीन, महेंद्र पुत्र रामनरेश और सुमन पत्नी शादी राम निवासी बरगदवा थाना क्षेत्र ढ़ेबरुआ घायल हो गए।
मौजूद लोगों ने ढ़ेबरुआ पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही ढ़ेबरूआ एसएचओ तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
ढ़ेबरूआ थाने के प्रभारी थाना निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को वाहन की व्यवस्था कर शोहरतगढ़ पीएससी पहुंचाया और सुमन को अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल छोड़ा।
घायलों में उर्मिला और महेंद्र की स्थिति खराब देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर कर दिया।