सूचना के अनुसार बढ़नी-पचपेड़वा मार्ग के घरूआर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे रिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. एक महिला की हालत गंभीर है।
सभी घायल ढेबरूआ थानाक्षेत्र के कठेला डिहवा निवासी खतीबुन्निशा (50), सरस्वती (35), अनीता (28) और घरूआर गांव निवासी विक्रम (19) बढ़नी तिराहे से ई-रिक्शा से घरूआर जा रहे थे।
बढ़नी पचपेड़वा एनएच 730 मार्ग पर घरूआर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया। इससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को पीएचसी बढ़नी पहुंचाया।
वहां के चिकित्सक डॉ. बीके सिंह ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है।
इस हादसे के बाद पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये हादसा पुलिस प्रशासन के लापरवाही का एक कारण भी है. बढ़नी में पुलिस के सामने ही तमाम ऐसी रिक्शा दौड़ रहीं हैं जिनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही डीएल। साथ ही कई नाबालिग भी है जो बढ़नी की सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं.