उत्तर प्रदेश के बांदा में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
खबर के मुताबिक बांदा-चिल्ला रोडवेज पर बस और टेंपो की भिड़ंत हो गई. जिससे ये भीषण सड़क दुर्घटना हुआ.
देहात कोतवाली के मवई गांव की घटना. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पांच शवों को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.