सिद्धार्थनगर:सोमवार को डुमरियागंज पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर उस समय पकडा जब वह चोरी के समान का बटवारा कर रहे थे।
सोमवार दोपहर 11 बजे सिविल लाइंस मे प्रेस कांफ्रेंस मे पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के सामानों सहित नगदी 55 हजार और हथियारों की बरामदगी के बारे मे जानकारी दी।
डुमरियागंज पुलिस द्वारा की गई सराहनीय कार्य मे मुखबिर की सूचना पर चोरी किए सामानों के बटवारे के समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 15 ग्राम सोना 2 किलो चांदी, 02अदद तमंचा, 01अदद लोहे की राड के साथ 01 यामहा बाइक, 04अदद जिंदा कारतूस 02 अदद पेंचकस बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे रमजान पुत्र जगमोहन थाना मिश्रौलिया, धनीराम वर्मा पुत्र गौरी चौधरी थाना शोहरतगढ़, सतीश चंद्र सोनी पुत्र मिठाई लाल थाना डुमरियागंज के हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों मे कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।