शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। समाजवादी आंदोलन के अनवरत सेनानी रहे प्रो.सुरेंद्र सिंह गुरुजी का निधन गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने के कारण मंगलवार को लगभग 12 बजे दिन में हो गया। प्रो. सुरेंद्र सिंह गुरुजी के निधन के बाद बुधवार को बानगंगा बैराज पर रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
कई राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए, पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
शिवपति डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र के शिक्षक की भूमिका के साथ वे सदैव अन्याय और असमानता के खिलाफ डटकर खड़े रहते थे। सत्तर के शुरुआती दशक से शुरू हुआ उनका राजनैतिक/सामाजिक जीवन सिद्धांतो पर चलने का दुर्लभ उदाहरण रहा।
बाणगंगा बैराज का अंतिम संस्कार में आम जनमानस का सैलाब उमड़ पड़ा।
गुरुजी रीति-रिवाजों के साथ बानगंगा बैराज पर पंचतत्व में विलीन हो गए, उनसे जुड़ी हुई यादें केवल रह गयी।
अंतिम संस्कार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पंकज सिंह, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी,वीसी श्रीवास्तव, प्रेम पांडेय,उमेश सिंह, लालबाबू, डा.एम.एन.सिंह, श्याम सुन्दर चौधरी, अभय सिंह
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी निलेश चौधरी, वकार खान, छात्र नेता विष्णु उमर, प्राचार्य डा.ए.के.सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष सिद्धार्थनगर मो जमील सिद्दीकी, तमाम लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।