सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लॉक के औदही कलां में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में रविवार को श्री राम लीला समिति औदही कला की बैठक अध्यक्ष गंगाराम तिवारी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में 20 नवंबर से चार दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला के आयोजन का निर्णय लिया गया। 20 नवंबर से शुरू होने वाली श्रीरामलीला का 23 को भरत मिलाप के साथ समापन होगा।
बैठक में पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई और समय के सारे कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल, कोषाध्यक्ष शहंशाह आलम, रवि शुक्ल, रविकांत प्रजापति, रामनरेश, प्रदीप गुप्ता, अतीकुर्रहमान, रमेश गुप्ता, श्रवण तिवारी, विजय गुप्ता, महेंद्र शुक्ला, राम कुमार गुप्ता, रामटहल, कौशल गुप्ता, संदीप वरुण, विनय शुक्ला, बरसाती आदि ग्रामवासी मौजूद थे।