सद्दाम खान
सरकारी क्रय केंद्र नही खुलने से किसान बिचौलिए को औने पौने दाम में बेच रहे धान :शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह
सिद्धार्थनगर: तुलसियापुर चौराहा पर गुरूवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ से अपना दल पार्टी के विधायक चौधरी अमर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक लागू होने के बाद भी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए इधर-उधर भटक रहा है।सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदारी नही होने से किसान को प्राइवेट दुकानों पर औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है।किसान 1865 की जगह पर लगभग 900 व 1000 रुपये में ही बेचने को मजबूर है।
कोरोना संकट काल में किसानों की फसल पर गहरा प्रभाव पड़ा है।इससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है।अब जब फसल तैयार है तो सरकारी क्रय केंद्र बन्द चल रहा है।उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की सरकारी क्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था करें।
प्राइवेट दुकानों पर शिकंजा कसे जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकें।