सद्दाम खान
जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा महिला मंगल दल को बाँटा गया प्रमाण पत्र
सिद्धार्थनगर : बढ़नी ब्लाक के भरौली में कस्तूरबा विद्यालय में 15 महिला मंगल दल को प्रमाण पत्र ज़िला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने द्वारा महिलाओं को प्रणाम पत्र बाँटा गया ।खेल-कूद व समाज में उनकी भूमिका के बारे में भी जानकारी दिया गया । गांव,घर व समाज के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी को निभाते हुए आज की महिला इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, नेता,समाजसेवी,खिलाड़ी व वीरांगना बन रही है।
विशिष्ट अतिथि : उत्पल दुबे ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को बाल यौन अपराध के बारे में जागरूक रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिया। व मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा और सम्मान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सबल संस्थान के सचिव दीनानाथ पाण्डेय ,ब्लाक कमांडर राजेंद प्रसाद,PRD कृष्णलाल,किशुन देव, राममिलन, रूदल, राम विक्री,राजेश, अश्वनी कुमार, सचिन कुमार, राम प्रकाश, दिलीप कुमार, शिवशरन सहित 15 ग्राम पंचायत की महिला मंगल दल की सभी पदाधिकारी मौजूद रहीं।