सद्दाम खान
हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम दे रहे,वरिष्ठ पत्रकार परवेज
बढ़या : सिद्धार्थनगर
आपसी सौहार्द का मिशाल हिंदू बहन ने अपने मुस्लिम भाई के कलाई पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष के रक्षा बंधन के पर्व पर भाई के कलाई पर बांधकर दिया भाई चारे का संदेश
जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित बढ़या निवासी बहन शैलजा वर्मा ने अपने चहेते भाई परवेज़ अहमद (वरिष्ठ पत्रकार) के कलाई पर बांधकर दिया आपसी सौहार्द का संदेश।
जहां लोग हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई खोदने का काम कर रहे हैं, वहीं ये बहन ने आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
बड़े ही हर्षोल्लास के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निर्धारित समय पर भाई बहन के पवित्र अटूट रिश्ते को एक सूत्र में बांधने का काम कर लोगों में भाई चारे का संदेश दिया।
किसी कवि नें क्या खूब लिखा है?"मजहब नहीं सिखाता,आपस में बैर रखना ।"