नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान
सद्दाम खान
तुलसियापुर : क्षेत्र में वोडाफोन नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान है। समस्या यह है की मोबाइल से फोन लगाने पर फोन जल्दी कनेक्ट नही होता है। अगर फोन कही कनेक्ट हो गया तो बात करते समय फोन अपने आप अचानक कट जाता है।
निजामुद्दीन, सनी राजभर ,आरिफ मसूद, अब्दुर्रहमान,विजय बहादुर, जितेंद्र कुमार, राजा राघवेंद्र प्रताप यादव, सुर्यभवन, विनोद लाल, किफात, अनिल कपूर, अजय राजभर ,सुरेन्दर कुमार, सुदामा कन्नौजिया,संदीप अमर पाण्डेय,राजू पासवान ,सुनील केसी आदि का कहना है कि नेटवर्क फेल रहने के कारण नेट नही चलता है। वही मोबाइल उपभोक्ता भी नेटवर्क समस्या से परेशान है। तत्काल कोई जरूरत हो तो फोन कनेक्ट ही नही होता है। फोन करने पर सिर्फ एक तरफ की आवाज सुनाई देती है और दुसरे तरफ की आवाज सुनाई नही देती है।