नदी का जलस्तर तीव्र गति वृद्धि से ग्रामीण भयभीत,आवागमन बाधित
सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर : बढ़नी ब्लॉक के इटाहिया मार्ग के बगल स्थित सोतवा नाला व बुढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पानी गांव की सड़कों पर भर गया है जिस कारण ग्रामीण भयभीत हैं। बुढ़ी राप्ती नदी इस समय अपने पूरे शबाब पर है । इटाहिया से खैरा धनौरा,व परतापुर जाने वाले पूरे मार्ग पर पानी भर गया है जिस कारण रास्ते से आवागमन करने वाले जान जोखिम में डालकर कर आ जा रहे। है पानी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जल्द ही आवागमन बन्द हो जायेगा। प्रतापुर, खैरा मार्ग पर आवागमन बन्द होने वाले है। खेतों में खड़ी फसलें पानी की चपेट मे आ गई किसानों की सारी फसल बर्बादी की कगार पर पहुं गई है। ग्राम इटालिया, बालानगर,परतापुर,में पानी बिल्कुल गाँव के बाहर जा पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। वहीं इटाहिया, खैरा,परतापपुर जाने वाली सड़क पर पानी का बहाव तेज हो गया है। सड़क के ऊपर पानी बहने के कारण ग्रामीण इलाकों के किसानों की हजारों बीघा की फसल जलमग्न हो गयी है। इटाहिया क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों में बुढ़ी राप्तीनदी का जलस्तर बढ़ने से पानी भर गया है । गांवो के चारों तरफ पानी बहुत तेजी से आ रहा है।जिससे ग्रामीण परेशान है। बुढ़ी राप्ती नदीका जलस्तर बढ़ने से इटाहिया, तौलिहवा, परतापुररा,खैरा,बालानगर,कचरिहवा फुलवारियी, महदेहिया,खैरी उर्फ झुंगहवा, तिरवा आदि गांव प्रभावित हैं।