शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कंटेंटमेंट जोन के बीच ग्राम गड़ाकुल पंचायत भवन में राशन वितरण के लिए कोटेदार के द्वारा अंगूठा लगवाया जा रहा है, जहाॅ पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बहुत से लोगों के पास न मास्क है, न सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर नगर पंचायत शोहरतगढ़ व विस्तार ग्राम गड़ाकुल में भी कंटेंटमेंट जोन लगा हुआ है।
लेकिन यहाँ जिलाधिकारी का आदेश बेअसर है। यहां कन्टेंटमेंट जोन होने के बावजूद भी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इस तरह कि लापरवाही कहीं लोगों को भारी न पड़ जाए।
राशन दुकान संचालक श्रीराम कोरोना संक्रमण को रोकने शासन-प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस के अलावा दुकानों में हाथ धुलाई और लोगों को मास्क लगाकर आने का निर्देश था, लेकिन इन नियमों का भी पालन नहीं हो पा रहा है। अगर ऐसी लापरवाही होती रही,कस्बे के हालात और खराब हो जाएंगे, यह एक गंभीर विषय है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर नगर पंचायत शोहरतगढ़ व विस्तार ग्राम गड़ाकुल में भी कंटेंटमेंट जोन लगा हुआ है।
लेकिन यहाँ जिलाधिकारी का आदेश बेअसर है। यहां कन्टेंटमेंट जोन होने के बावजूद भी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इस तरह कि लापरवाही कहीं लोगों को भारी न पड़ जाए।
राशन दुकान संचालक श्रीराम कोरोना संक्रमण को रोकने शासन-प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस के अलावा दुकानों में हाथ धुलाई और लोगों को मास्क लगाकर आने का निर्देश था, लेकिन इन नियमों का भी पालन नहीं हो पा रहा है। अगर ऐसी लापरवाही होती रही,कस्बे के हालात और खराब हो जाएंगे, यह एक गंभीर विषय है।