सिद्धार्थनगर:उपजिलाधिकारी बांसी के दफ़्तर में दो दर्जन श्रमिकों को लेकर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इं० मोनू दूबे पहुँचे और श्रमिकों को सरकारी राशन ना मिलने एवं लेखपालों की लापरवाही पर कार्यवाही का माँग किया.
जिसपर उपजिलाधिकारी बांसी शिव मूर्ति सिंह ने तहसीलदार एवं लेखपाल को बुलाकर तुरंत सत्यापन कराने का आदेश दिया सत्यापन में 90 श्रमिकों का नाम ग्राम बन्हैती की जगह अन्य गाँवों में दर्ज मिला जिसे टाइपिंग की त्रूटी बताकर श्रमिको को जल्दी राशन देने का आश्वासन दिया गया है.
सपा नेता मोनू दूबे ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर श्रमिकों को समय पर राशन नही मिला तो समाजवादी लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे.
इस मौक़े पर छात्रसभा के शद्दाम शाह, विशाल पांडेय, यथार्थ कोकिला पांडेय, किशन यादव, दिलशाद अहमद, रियासत अली हफीजुल्लाह खान सहित कई लोग मौजूद रहे.