सद्दाम खान
इटवा(बिस्कोहर),सिद्धार्थ नगर
बिस्कोहर निवासी बरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह व पत्नी जिलाउपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर श्रीमती बीना सिंह द्वारा चौदह ग्रामों में लगभग पांच सौ गरीबों में दस कुन्तल खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जो सम्पूर्ण जिले में सहायता सामग्री वितरण मे अब तक की सबसे अधिक है जो कि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्वयं वितरित किया गया हो।इतनी अधिक मात्रा मे राहत सामग्री का वितरण एक कृषक परिवार द्वारा किया जाना उस परिवार विशेष की बहुत बडी महानता व समाजनिष्ठा को ही प्रदर्शित करता और यह भी प्रतीत होता है कि समाज के गरीब लोगों के प्रति कितनी करूणा व्याप्त है।ऐसी महानता बहुत ही कम वर्तमान समय में दिखाई पडती है जबकि समाज मे स्वार्थ का ही बोलबाला हो और कोई किसी के दुःख से वास्ता व सरोकार न रखता है ऐसे ही लोग हैं जिनके दम पर देश और समाज को यह भरोसा है कि एक दूसरे की समस्या को समझने व दूर करने वाले महान व्यक्ति आज भी हमारे बीच मे मौजूद है लेकिन वो दिखावे पन से बहुत ही दूर है उचित समय पर ही स्वयं को परिभाषित करते रहते है और देश समाज के लिए सब कुछ न्यौछावर करने की प्रबल इच्छा रखते हैं।अनेकों ऐसे लोग देखे गए हैं जो एक पैकेट बिस्कुट देकर सोशल साइटों पर इतना अधिक दिखावा करते हैं कि जैसे जनता के बीच पूरी फैक्ट्री लाकर रख दिए हो लेकिन गजेन्द्र प्रताप सिंह व विना सिंह जैसे लोग अनेकों कुन्तल खाद्य सामग्री लोगों के बीच बांटकर स्वयं को दिखावे पन से इतना दूर रखते हैं कि लोगों को भनक तक नहीं लगती है।जब किसी अन्य स्रोत से मुझे सूचना प्राप्त हुआ तो घर जाकर इनके कार्यों के संबंध मे जानकारी प्राप्त किया तो ऐसा प्रतीत हुआ कि शब्द कम पड जायेंगे इनके सामाजिक सहयोग के कार्यों को लिखते लिखते लेकिन इनकी प्रबल जनसहयोग की इच्छा कभी नहीं समाप्त होगी।ऐसा कोई दिन नही बीतता कि लोग इनके घर से खाद्य सामग्री व मास्क आदि लेकर न जाते हों लेकिन इनके द्वारा लोगों का कोई लेखा जोखा नहीं रखा जाता है।उक्त के द्वारा वितरित खाद्य सामग्री में चावल,नमक,मसाला दो पैकेट,बिस्कुट आदि सम्मिलित थे जिनका वितरण ग्राम फूलपुर राजा, भलुहिया, देवथरी,भरवली, कैथोलिया आदि सहित चौदह ग्रामों मे लगभग 500 लोगों मे किया गया जिसकी चारो तरफ प्रशंसा ही होती सुनाई पड रही है और लोग कहते सुनाई पड रहे है कि जब हमारे बीच ऐसे महान लोग हैं तो हमे चिंतित होने की आवश्यक्ता नहीं जो गरीबों के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर सकते हैं।