सद्दाम खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: मिश्रौलिया थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह टोला बोधकडीह निवासी पल्टे उम्र 50 वर्ष की मौत घर में इलेक्ट्रिक उपकरण की मरम्मत करते समय करंट लगनें से मौत हो गई ।
घटना 03 मई 2020 दोपहर एक बजे उक्त वृद्ध व्यक्ति विद्युत सप्लाई के दौरान विद्युत उपकरण की मरम्मत करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई
किसी प्रकार की चिकित्सा का मौका ही नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार द्वारा किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की इच्छा नहीं क्योंकि मृत्व मृतक की लापरवाही से हुआ था न कि विद्युत विभाग की लापरवाही से इसी कारण धार्मिक विधि विधान के अनुसार क्रिया क्रम कर दिया गया।