सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ,पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल एव मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग की उपस्थिति में ब्लॉक जोगिया, ब्लॉक उसका बाज़ार, ब्लॉक लोटन बाज़ार, ब्लॉक बर्डपुर एवं ब्लॉक नौगढ़ में ग्राम प्रधानों, लेखपालों , ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न, ग्राम प्रधानों को अवगत कराया जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है उसकी सूचना तत्काल उप जिलाधिकारी को दी जाए 14 दिन कोरेंटाइन रखने की व्यवस्था की जाए जाए कोई भी व्यक्ति 14 दिन कोरेंटाइन पूरा किये हुए गांव नहीं जाएगा
इसके अतिरिक्त आप सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल सके।सभी ग्राम पंचायतों में निराश्रित लोगों को चिन्हित कर उन्हें निराश्रित बेसहारा योजना के अंतर्गत लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड, जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनका बनवाने अपील की गई। नोवेल कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।