शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन अध्यक्ष वक़ार मोइज़ खान की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भवन गड़ाकुल में मासिक बैठक किया गया संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, देश व समाज के बारे में लोगों और कार्यकर्ताओं को बताया गया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के मासिक बैठक के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौधरी ग्राम प्रधान गड़ाकुल व विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिलवस्तु छात्र नेता शाह मोहम्मद खान मौजूद रहे।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वक़ार खान ने बताया कि हम लोगों का मकसद किसी राजनीतिक से नहीं बल्कि समाज सेवा का काम करने का है
इसके पश्चात श्याम सुंदर चौधरी ग्राम प्रधान गड़ाकुल ने बताया कि इस संगठन के प्रति अगर आप किसी की मदद करते है , तो अंदर से आपको भी खुशी महससू होती है । आदमी को ऐसे समाज सेवा का काम करना चाहिए अगर आपको को परेशान हालत में दिखे तो उसकी मदद करनी चाहिये जाति वाद और धर्म से दूर रहे ।
बैठक में आए हुए छात्र नेता सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु मोहम्मद खान ने बताया कि सामाजिक संगठन को मजबूत बनाये और राष्ट्रीय स्तर पर इसका गठन करे और गरीबो की मदद करे। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आये हुए अतिथि को गुलदस्ते से स्वागत किया और साथ कि होली के त्यौहार पर लोगो को अबीर लगाकर होली का आयोजन किया गया।
इस दौरान आदित्य सिंह,अरमान अंसारी ,परवेज आलम अंसारी,सरफराज अख़्तर, छात्र नेता मोहममद शहज़ाद सिद्दीकी,छात्र नेता विकाश मिश्रा,जमील अहमद,सौरभ सिंह,परुषोत्तम पाण्डेय, सुभम तिवारी,प्रदीप भास्कर, नियाज अहमद आदि मौजूद रहे।