शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर:राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं व स्थानीय छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अध्यक्ष को नगर विकास मंत्री संबोधित लिखित ज्ञापन सौंपकर कस्बे में पार्क बनवाने के लिए अवगत कराया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ पच्चीस हज़ार से अधिक आबादी वाला कस्बा है, जहाँ शिवपति इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, तमाम स्कूल व कॉलेज, तहसील व रजिस्ट्री ऑफिस, सरकारी अस्पताल समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थान मौजूद है, जिसके वजह से हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है,लेकिन शहर में बैठने वाले व घूमने के लिए कोई पर्याप्त जगह मौजूद नहीं है, कस्बे में एक पार्क का निर्माण हो जाए तो लोगों को मदद मिलेगी व काफी सुविधा होगी।
ज्ञापन के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोइज़ खान ने कहा है,शोहरतगढ़ कस्बे में पार्क मौजदू नही है,जिसके वजह से मोर्निंग वॉल्क के लिए लोगों को रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है,घूमने के लिए भी लोग मज़बूर होकर रेलवे स्टेशन जाते है,अगर पार्क का निर्माण शोहरतगढ़ कस्बे में हो जाये,तो लोगो को काफी सुविधा होगी, शारीरिक व्यायाम के लिए एक पर्याप्त स्थल बन जाएगा।
छात्र नेता आदित्य सिंह ने कहा कि शोहरतगढ़ कस्बे में पार्क की बहुत आवश्यकता है, अगर कोई व्यक्ति या रिश्तेदार घर आता है तो उसे घुमाने या मनोरंजन के लिए कोई पर्याप्त जगह मौजूद नहीं है अगर एक पार्क का निर्माण हो जाए तो काफी सुविधा लोगों को होगी।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं, स्थानीय छात्रों द्वारा ज्ञापन मिला है,नगर विकास मंत्री जी से मुलाकात करके पार्क की समस्या से अवगत कराऊंगा और जल्द ही शोहरतगढ़ क़स्बे में पार्क निर्माण का प्रयास करूंगा ।
नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता कसौधन ने कहा है छात्रों,नगर वासियों व राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पार्क निर्माण का मांग किया गया है, बहुत जल्द नगर पंचायत शोहरतगढ़ में पार्क बनाने का प्रयास करूंगी।
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन सयोंजक वक़ार मोइज़ खान, छात्र नेता आदित्य सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता, चेयरमैन बबिता कसौधन, सरफराज अख्तर, जमील अहमद , सौरभ सिंह,परवेज आलम अंसारी,छात्र नेता विकास मिश्रा, अरमान अंसारी, सूरज कुमार, प्रदीप भास्कर, शहजाद अहमद, विष्णु उमर,आशीष गुप्ता, श्रवण चौरसिया आदि संगठन के कार्यकर्ता, स्थानीय नगरवासी मौजूद रहे।