रियाज़ अहमद सिद्धार्थनगर: कठेला पुलिस चौकी अन्तर्गत कठेला जनूबी टोला केवटहिया निवासी रेखा पुत्री बहादुर करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई।
सूचना के अनुसार रेखा पुत्री बहादुर 15 वर्ष बाग मै बैर तोडने गई थी। ऊपर पेड से विद्युत का खुला तार पेड से सटकर गुजर रहा था। जिससे पेड मे विद्युत धारा का प्रवाह हो रहा था। अचानक लडकी पेड से चिपक गई और चिल्लाने लगी शोर सुनकर ग्रामीण उसे बचाये परन्तु उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर फोन करके इलाज हेतु भेजवाया। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों मै काफी आक्रोश व्याप्त है।
इसके पूर्व हौसिलवाबाद के पास गिरे तार से गुजर रही मोटरसाइकिल अचानक जलने लगी थी दोनो सवारी किसी प्रकार अपनी जान बचा पाए थे। उस समय अनेको अधिकारी मौके पर मौजूद थे और ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया था कि भविष्य मे इस प्रकार के घटनाक्रम की पुनरावृति नही होगी लेकिन विभाग को अपने आश्वासन का भी ध्यान नही रहता है।
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही आये दिन ऐसी जानलेवा घटनाऐं घटित होती रहती हैं लेकिन विभाग बेखबर बनाहुआ है। समाचार लिखे जाने तक लडकी की हालत गंभीर बनी हुई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध मे एस डी औ इटवा से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया परन्तु फोन नाट रिचबल ही बताता रहा।

