सिद्धार्थनगर:सोमवार को मिश्रोलिया में आदिवासी विकास सेवा संस्थान के अंतर्गत एक बैठक की गई। बैठक में धुरिया समाज के लोगों ने अपने समाज के पिछड़ेपन को लेकर गंभीरता प्रकट की।
इस दौरान आदिवासी संगठन मैं पदाधिकारियों को पद दिया गया। संतोष कुमार को अध्यक्ष बनाया गया पवन कुमार धुलिया को उपाध्यक्ष और राम सहोरी धुलिया को महामंत्री, रंगाई धुलिया को संगठन मंत्री रामविलास भूरिया को जगदीश धुलिया को संरक्षक नियुक्त किया गया।
रामविलास और मनीराम को भी पद दिया गया धूलिया बिरादरी की बैठक में उमाशंकर, एडवोकेट अशोक धुलिया, मुन्ना धुलिया, मनोज , विजय कुमार, मनीराम आदि लोग उपस्थित रहे।

