सिद्धार्थनगर:जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल क़य्यूम रहमानी फाउंडेशन की तरफ से जरुरतमंदो में कंबल वितरण किया गया.
बढ़नी ब्लॉक के दुधवनिया बुज़ुर्ग गाँव में बुधवार को फाउंडेशन की तरफ से ग्राम प्रधान हैदर आलम व समाजसेवी फखरुद्दीन खान ने असहाय व ज़रूरजतमंतो में कंबल बाटकर उन्हें ठंड से राहत देने का काम किया है.
इस अवसर पर सैकड़ों बेसहारा, वृद्धजन व किसानों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी व संतुष्टि देखने को मिली।