सिद्धार्थनगर:पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड की स्थिति काफी दैनीय हो गई है। इससे एक तरफ शासन की छवि धूमिल हो रही है और दूसरी तरफ गांव की जनता को वर्षों से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त होनी चाहिए। इसके बाद विभाग की कानों में जू तक नहीं रेगा।
गांवों को जोड़ने वाली सड़क जो की मड़वा से नहरी, गजहड़ा, लेदवा, सेगवारे आदि गांव की लिंक मार्ग अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो सका है।कई बार शासन को बताने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्राम पंचायत मड़वा निवासी विनोद दूबे (गुड्डू), विश्वम्भर नाथ दूबे, संतोष दूबे, प्रेम नरायन यादव, शिवभुवाल दूबे, फूलचंद चौधरी, सोभा चौधरी, पराग राम यादव, पुरुषोत्तम एवं ग्राम नहरी निवासी मन्नू गोस्वामी, कृष्णा मौर्य, विश्राम गोस्वामी, विश्वनाथ साहनी, भाकियू अध्यक्ष निराला मौर्य, जग्गू (बाबा) गोस्वामी गोदई व गजहड़ा निवासी यार मोहम्मद, बदरे आलम आदि ने बताया कि लगता बरसात होने से जर्जर सड़क के गड्ढे में पानी भर गया है।
पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। यह समस्या वर्षों पुरानी हो गई है। बताया कि वर्ष 2002 में पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी ने इस सड़क का निर्माण कार्य कराया था।
कुछ सालों तक हम गांव के लोगों को सुखद सफर तय करने का आनंद मिला, लेकिन सड़क जर्जर होने के बाद इस सड़क पर आवागमन बहुत ही कष्टदायक हो गया है। अक्सर लोग इस जर्जर सड़क पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं।
कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समस्या का निस्तारण कराने के लिए हम गांव के लोगों ने गुहार लगाई। इसके बाद भी आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने डीएम से उक्त सड़क की जांच कराकर जनहित में समस्या निस्तारण कराने की मांग की है।