मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:भारतीय बौद्ध संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को एनडीएमसी सभागार दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष भन्ते संघप्रिय राहुल की देखरेख में सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित किया।
सम्मेलन में साहित्य,शिक्षा, सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कई वरिष्ठ साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सिद्धार्थनगर जिले के अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मानव संसाधन मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ल को अटल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
रवि शुक्ल अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार हैं और बढ़नी ब्लाक के औदही कलाँ के रहने वाले हैं। आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझकर उनकी आवाज को लगातार उठाने के कारण ही वह पहले भी कई अवसरों पर सम्मानित किए जा चुके हैं।
जिले के पत्रकार को सम्मान मिलने पर सिद्धार्थनगर वासियों में खुशी है। इस सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है।