सिद्धार्थनगर:अनियंत्रित ट्रेलर और बाइक के बीच भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में मृत युवक सदर थाना क्षेत्र के महमुदहवा ग्रांट गांव निवासी जुनैद खान (24) पुत्र मोहम्मद नईम बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे किसी काम से घर से बाइक से निकला था।
जानकारी के मुताबिक चिल्हिया थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-सनई मार्ग पर स्थित धेंसा गांव के पास पहुंचा ही था कि शोहरतगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से जुनैद खान सड़क के किनारे तालाब में बाइक सहित गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्हिया प्रभारी निरीक्षक सभाशंकर यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस मौके पर बुलवाया लेकिन तब तक बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी थी।
12 नवंबर को हुई थी शादी, 12 को दिसंबर को मौत
अमर उजाला के रिपोर्ट के मुताबिक 12 नवंबर को जुनैद की शादी हुई थी। अभी पूरा परिवार शादी की खुशी में ही मशगूल था। लेकिन एक महीना बीता ही था कि 12 दिसंबर को जुनैद दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चला गया।
12 दिसबंर का दिन परिजनों के लिए काला दिन बन गया। परिजनों ने जब जुनैद के इंतकाल की खबर सुनी तो मानों उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
हादसे की खबर मिलने के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।