मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के तहत आने वाले कठेला गर्वी के पंचमपुर टोले के दो मासूम डेढ़ माह पूर्व मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटे।
बच्चों की मां अजमेरूननिशा पत्नी मोईंनद्दीन ने ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर देकर अपने दो पुत्रों के लगभग डेढ़ माह पूर्व गायब होने की सूचना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 नवम्बर को कठेला गर्वी के पंचमपुर टोले की रहने वाली अजमेरूननिशा पत्नी मोईंनद्दीन के दो पुत्र मजीबुद्दीन उर्फ़ साहिल उम्र करीब 12 वर्ष व मोहम्मद अहमद उर्फ़ मोनू उम्र 14 वर्ष दोपहर के समय गांव के मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटे।
बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग परेशान है। पीड़िता अजमेरूननिशा ने ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाई की मांग की है।
इस संबंध में कठेला पुलिस चौकी प्रभारी उदयभान यादव ने कहा कि बच्चों की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। खोज जारी है। शीघ्र ही वह अपने परिजनों से मिलेंगे।