सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तालकुण्डा के गोनहा में रविवार की देर सायं बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक मासूम की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार गोनहा में रविवार को रोटाबेटर से खेत की जुताई करते समय रोटावेटर के चपेट में आने से नौवीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी।
ट्रैक्टर-रोटावेटर से खेत की जुताई के समय निसार अली पुत्र लाल खां उम्र 15 वर्ष चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक बालक तुलसियापुर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज में नौवींं का छात्र था। घटना की खबर से पूरे गांव में दुःख का मातम छा गया।